चास के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर श्वेता सिंह ने सुनी लोगों की समस्या 

चास के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर श्वेता सिंह ने सुनी लोगों की समस्या 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro:
इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह के द्वारा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने बोकारो विधानसभा के चास नगर निगम अंतर्गत पाण्डेय पुल, वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 2 (मंदिर), वास्तु विहार प्रोजेक्ट-1 (शिव मंदिर), प्राप्ती स्टेट, वास्तु विहार प्रोजेक्ट -3, चिरा चास मोड़, रुद्र प्रिया, चाणक्य पुरी, आनंद विहार, कुंज विहार, बसेरा मंदिर, आशियाना गार्डन – 4, के के सिंह कॉलोनी, नवीन कोऑर्पोरेटिव दुर्गा मंदिर, गंधाजोड़, बजरंग बली मंदिर, गंधा जोड़ मिश्रा टोला, महतो टोला,देऊगरिया टोला, हरि मंदिर, काली मंदिर, वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 4, तालगड़िया मोड़, सोलगड़िह (जमगिरिया), पिनर गिडिया में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई. ग्रामीणों ने विद्युत, सड़क, पेयजल की समस्या से लोग को हो रही परेशान से अवगत कराया. इसके श्वेता सिंह ने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती हैं, तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन कर,  जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निपटारा करूंगी.
   श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधि शहरी निवासियों, विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज किया है. जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है. बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी. स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी. श्रीमती सिंह ने 20 नवंबर को ईवीएम के क्रम संख्या नंबर 3 का बटन दबा कर भारी मतों से जीताने की अपील की.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *