श्वेता सिंह सहित महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को मिला आप का साथ 

श्वेता सिंह सहित महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को मिला आप का साथ 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro:
सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में सोमवार को आम आदमी पार्टी और झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबन्धन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में विचार रखते हुए आप के वरीय नेता सह झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. बोकारो जिला सहित झारखंड के सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इंडिया गठबन्धन को जीताने का काम करेंगे. कहा कि इस बार जनता भाजपा के जुमलों के झांसे में नहीं आने वाली है.
 वहीं, आप के वरीय नेता विधान चंद्र राय ने कहा कि बोकारो विधानसभा में श्वेता सिंह, चंदनकियारी में उमाकांत रजक, बेरमो में जयमंगल सिंह, गोमिया में योगेन्द्र महतो और डुमरी में बेबी देवी  के पक्ष में आम आदमी पार्टी बोकारो जिला के कार्यकर्ता और समर्थक मतदान करेंगे. बैठक में अरविंद विकास, अशोक कुमार,  गुलाम रसूल, राहुल कुमार बसु, आनंद मंडल, शंभुनाथ चौधरी, सतीश गुप्ता, उत्तम सिंह चौधरी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, मुन्नाभाई, मनोज कुमार, राहुल शर्मा, सुमन सिंह, मिट्ठू सिंह, असगर अली, इजराइल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *