76,266 रेलवे कर्मचारी वोटिंग कर दपू रेलवे में चुनेंगे अपना यूनियन, रांची में 6 तथा BKSC में 4 बूथ 

76,266 रेलवे कर्मचारी वोटिंग कर दपू रेलवे में चुनेंगे अपना यूनियन, रांची में 6 तथा BKSC में 4 बूथ 
इस खबर को शेयर करें...

चुनावी मैदान में है 7 यूनियन, 4, 5 तथा 6 दिसंबर को होगा मतदान, 90 में 26 संवेदनशील बूथ

Bokaro :
दक्षिण पूर्व रेलवे सहित रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्ति को लेकर चुनाव हो रहा है. यह चुनाव दिसंबर में होना है. तिथियों की घोषणा भी हो चुकी है. चुनाव 4 तथा 5 दिसंबर को होना है. वहीं, रनिंग कर्मी 6 दिसंबर को भी मतदान कर सकेंगे. वहीं, मतगणना की तिथि 12 दिसंबर तय की गई है. तैयारियां अंतिम चरण में है. यूनियन सदस्यों द्वारा वोटरों को अपने यूनियन के पक्ष में मतदान कराने को लेकर जनसंपर्क का दौर भी चला रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल 76,266 वोटर है. इस जोन में 90 मतदान केंद्र होगा, जिनमें 26 संवेदनशील मतदान केंद्र है. पिछले चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस नंबर पहले तथा मेंस यूनियन दूसरे नंबर रही थी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के चुनाव में कर्मी किस यूनियन को अपना समर्थन देंगे.
दपू रेलवे में डीविजन तथा मतदाताओं की संख्या :
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत आद्रा रेल मंडल में 13,966 वोटर है, जिनके लिए 18 मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाएगी. इनमें से 5 संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आद्रा रेल मंडल में 75 सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जाएगा. वहीं, CKP में 24,180 वोटरों के लिए 31 मतदान केंद्र है. इनमें 12 संवेदनशील है. खड़गपुर में 21,221 मतदाताओं के लिए 23 मतदान केंद्र होगा. इनमें से 8 पोलिंग बूथ होगा. जबकि रांची रेल मंडल में 6,972 वोटरों के 6 मतदान केंद्र है. इनमें से एक संवेदनशील है. खड़गपुर वर्कशॉप में 6,878 मतदाताओं के लिए 9 मतदान केंद्र होगा. वहीं, हेड ऑफिस में 3,049 मतदाताओं के लिए 3 बूथ होगा.
बोकारो में 3,068 मतदाता करेंगे मतदान :
बोकारो रेलवे क्षेत्र सेक्शन में कुल 3068 वोटर है. जिनके लिए कोटशीला सहित 4 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से बोकारो एईएन कार्यालय का मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्रों में से एक की सूची में शामिल है. जहां बोकारो रेलवे सेक्शन का सबसे अधिक मतदाता शामिल है.
चुनावी मैदान में कितने यूनियन :
इस चुनावी मैदान में रेलवे से मान्यता प्राप्त करने के लिए 7 यूनियन मैदान में है. इनमें AIRTU (ऑल इंडिया रेलवे मेंटेनर यूनियन), DPRMS (दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ), SERMC साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस), SERMTC (साउथ ईस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस), SERMU (साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन), SERMZU (साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन) तथा SRBKU (स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन) शामिल है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *