बोकारो से श्वेता, गोमिया से योगेन्द्र, चंदनकियारी से उमा तथा बेरमो से रवीन्द्र को बढ़त
Bokaro:
विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को चास स्थित बाजार समिति में मतगणना का काम शुरू हो चुका है. तीन राउंड में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के योगेन्द्र प्रसाद को 13571, जबकि आजसू के लंबोदर महतो को 5395 है. वहीं जेएलकेएम की पूजा कुमारी को 13535 मत मिला.
बोकारो विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में भाजपा के बिरंची नारायण को 3393 मत मिला. जबकि कांग्रेस के श्वेता सिंह को 9254 मत मिला. वहीं जेएलकेएम की सरोज कुमारी को 2641 मत मिला.
चंदनकियारी विधानसभा में भाजपा के अमर बाउरी को 10393, झामुमो के उमाकांत को 18990 तथा जेएलकेएम के अर्जुन रजवार को 13580 मत मिला.
बेरमो विधानसभा से कांग्रेस के जयमंगल सिंह को 12299, भाजपा के रवीन्द्र पांडेय को 13098 तथा जेएलकेएम के जयराम महतो को 7148 मत मिला.