पहली महिला विधायक बनाने का सपना हुआ पूरा : बैजनाथ जयसवाल
Bokaro :
बोकारो विधानसभा को पहली बार महिला विधायक मिली है. पिछले चुनाव में मिली हार से हम सबने सबक लिया. इस बार बोकारो की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला. ये बातें कांग्रेस के बोकारो जिला महासचिव बैजनाथ जयसवाल ने कही. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता ने जुमला पार्टी को दरकिनार कर इंडिया को प्रचंड बहुमत दिया है. जनता झूठे पार्टी के बहकावे में नहीं आई. उन्हें पता है महागठबंधन की सरकार ही झारखण्ड के लोगों के हित में काम कर सकती है. कहा कि एक ओर कई राज्य के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसदों की लंबी फौज उतार कर जनमत को बरगलाने का प्रयास चल रहा था. वहीं, दूसरी ओर इंडी गठबंधन सरकार द्वारा जनहित में किया गया कार्य था.
इससे पूर्व बालीडीह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी जिला महासचिव बैजनाथ जायसवाल, महेश सिंह, समाजसेवी जगन्नाथ सिंह, विजय कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, रंजीत दिगार, लखीराम मांझी, नीता देवी, सहोदरी देवी, जीतन रविदास, सुमित्रा देवी, राजू कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.