हेमन्त सोरेन को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ भव्य आयोजन, कई विशिष्ट अतिथिगण हुए शामिल
Ranchi/Bokaro :
गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में जश्न सा माहौल दिखा. कार्यक्रम था झारखण्ड के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण का. झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हेमन्त सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हाथ हिलाकर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, तेलांगना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन समेत कई सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे.
शपथ ग्रहण के बाद शाम को केबिनेट की पहली बैठक :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ लेने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते है. बैठक में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्त पर फैसला, सरकार विशेष सत्र बुलाकर विश्वासमत हासिल करने सहित प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधायकों को शपथ दिलाने आदि का निर्णय लिया जा सकता है. इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष चुनाव, सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार आदि पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा, जरुरतमंदों को 450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी मुहर लगने की संभावना है. कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है.