कोटशीला में एनआई वर्क को लेकर 1 से 5 दिसंबर तक बोकारो होकर नहीं गुजरेगी कई ट्रेनें

कोटशीला में एनआई वर्क को लेकर 1 से 5 दिसंबर तक बोकारो होकर नहीं गुजरेगी कई ट्रेनें
इस खबर को शेयर करें...

कई ट्रेनें रहेगी रद्द, एलेप्पी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें का अलग-अलग दिन बदला गया रूट

Bokaro :
 South eastern railway के आद्रा रेल मंडल अंतर्गत बोकारो सेक्शन के कोटशीला में 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक एनआई वर्क होना है. इसको लेकर इन दिनों में बोकारो रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. एन आई वर्क को देखते हुए रेलवे द्वारा कई ट्रेनों का रद्द रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, कई प्रमुख ट्रेनें डायवर्ट रूट से होकर गुजरेगी. जबकि कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया है है. जो इस प्रकार है.
कौन सी ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद्द :-
1. ट्रेन संख्या 13504/13503 बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू पैसेंजर 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 08695/96 बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर ट्रेन 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 03597/98 रांची-आसनसोल-रांची मेमू ट्रेन भी 1 से 5 दिसंबर तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी.
4. ट्रेन संख्या 18601/02 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन 1 से 5 दिसंबर तक बंद रहेगा.
5. ट्रेन संख्या 18085/86 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 08641/42 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू भी 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रखी गई है.
शॉर्ट टर्मिनेटेड :-
ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 1 से लेकर 5 दिसंबर तक आद्रा तक ही परिचालित होगी. यह ट्रेन खड़गपुर से आद्रा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. जबकि इन दिनों यह ट्रेन आद्रा से हटिया के बीच रद्द रहेगी.
किस दिन कौन सी ट्रेन चलेगी मार्ग बदलकर :-
1. एनआई वर्क को लेकर 1 दिसंबर को एलेप्पी से धनबाद पहुंचने वाली एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13352) बोकारो होकर नहीं गुजरेगी. यह ट्रेन मुरी, कोटशीला, बोकारो रेल मार्ग के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन होकर परिचालित होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक बोकारो रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचेगी. यह ट्रेन चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन से बरकाकाना होकर मुरी निकलेगी.
2. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर को बोकारो होकर नहीं जाएगी. यह ट्रेन मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर परिचालित होगी.
3. ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस 2 दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय गोमो, अनारा, पुरुलिया, चांडिल होकर परिचालित होगी.
4. ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 1 तथा 3 दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा रेल मार्ग से परिचालित होगी.
5. ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को बोकारो की बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा रेल मार्ग से परिचालित होगी.
6. ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक बोकारो रेलवे स्टेशन होकर परिचालित नहीं होगी. इन दोनों यह ट्रेन चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर गुजरेगी.
7. ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर परिचालित होगी.
8. ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर गुजरेगी.
9. ट्रेन संख्या 22891/92 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 4 तथा 5 दिसंबर को कोटशीला, पुरुलिया, चांडिल के बजाय मुरी, गुंडा बिहार होकर चांडिल पहुंचेगी.
10. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर गुजरेगी.
11. ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 5 दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन होकर परिचालित होगी.
12. ट्रेन संख्या 18628/27 रांची-हावड़ा-रांची एक दिसंबर को मुरी, कोटशीला, पुरुलिया के बजाय मुरी, गुंडा बिहार, चांडिल होकर परिचालित होगी.
13.  ट्रेन संख्या 02898/97 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 1, 4 तथा 5 दिसंबर को कोटशीला, पुरुलिया रेलवे स्टेशन के बजाय मुरी, गुंडा बिहार, चांडिल होकर गुजरेगी.
5 दिसंबर को एक घंटा विलंब से खुलेगी ये ट्रेनें :-
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 5 दिसंबर को भुवनेश्वर से एक घंटे विलम्ब से खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 5 दिसंबर को धनबाद से एक घंटा विलंब से खुलेगी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *