8 दिसंबर से तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

8 दिसंबर से तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
इस खबर को शेयर करें...

8 विभिन्न बूथों पर एवं 9-10 दिसंबर को डोर टू डोर छूटे हुए बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक

  • 3 लाख 53 हजार 551 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य
  • अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार – प्रसार/माइकिंग कराने का दिया निर्देश
Bokaro :
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की दूसरी बैठक की. बैठक में आगामी  8 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की गई. डीपीएम दीपक कुमार ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी. बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लगभग प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है, शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा. जिले में 2005 पोलियो बूथ बनाया गया है. वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शुरू कर दिया जाएगा.
उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंडों को प्रशिक्षण कार्य शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अंतिम प्रशिक्षण टाउनहाल बोकारो सभागार में आयोजित करने, आसान प्रश्न – उत्तर के माध्यम से पल्स पोलिया के संबंध में बताने को कहा. उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया जाएगा. इस बाबत संबंधित पदाधिकारी को पत्र जारी करने को कहा.
साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य :-
उपायुक्त ने प्लस पोलिया अभियान को लेकर सरल भाषा में आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा. साथ ही, महत्वपूर्ण चौक – चौराहों/ट्रांसिट स्थानों पर पोलियो बूथ बनाने को कहा. पिछली बार आयोजित पल्स पोलियो अभियान के दौरान जो कमियां रही, उसे इस बार ससमय दुरूस्त कर लेने का निर्देश भी दिया. अभियान के पहले दिन 8 दिसंबर को बूथ पर एवं 9  –  10 दिसंबर को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा. अभियान के तहत लगभग 3 लाख 53 हजार 551 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाने को कहा.
 सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं. बैठक में मौके पर सिविल सर्जन नोडल पदाधिकारी एन. पी. सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *