चंदनकियारी के शहीद अग्निवीर के भाई ने किया योगदान
मुख्यमंत्री ने रांची में सौंपा था नियुक्ति पत्र
Bokaro :
जिले के चंदनकियारी प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो ने शुक्रवार अपराह्न समाहरणालय में योगदान दिया. उन्होंने स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो के समक्ष अपना योगदान दिया. जानकारी हो कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार अपराह्न रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में बलराम महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा था. वहीं, माता हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपये का चेक दिया था.
विदित हो कि झारखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे. इस माह 21 तारीख़ की देर रात्रि उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे.