माई-माटी का सम्मान करने वाली झामुमो पार्टी का दर्जनों महिलाओं ने थामा दामन : मंटू यादव

Bokaro :
JMM (झामुमो) के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रभावित होकर सोमवार को कुर्मीडीह स्थित बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू के आवासीय कार्यालय में विभिन्न दलों से आई हुई दर्जनों महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली. सभी महिलाओं का स्वागत महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने पटका पहनाकर किया. महिलाओं ने बताया कि हेमंत सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है, इस कारण उनकी कई समस्याओं का समाधान हो गया है. मंटू यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ऐतिहासिक बहुमत से प्रदेश में दुबारा लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है. इस सरकार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी पहल हुई है. मंटू यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता हेमंत सोरेन के साथ एकजुट होकर सच्चाई का साथ दिया है. महिलाओं को पता है कि माई-माटी के लिए झारखण्ड में कोई सोचता है, लड़ता है तो वो झामुमो है. श्री यादव ने कहा कि झारखंड की महिलाओं ने भाजपा के झूठी वादे को नकार दिया है. अब भाजपा झारखंड में कभी भी सत्ता में वापस नहीं होगी. उन्होंने बोकारो वासियों से अपील किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ लें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर खुल कर बताएं. कहा कि मंटू यादव हमेशा से माई-माटी और स्थानीय लोगों के सुख-दुख का साथी रहा है और रहेगा.