देर रात पेटरवार क्षेत्र से अवैध रूप से भंडारण कोयला जब्त
बोकारो:
जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बीती रात पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह में छापेमारी कर 32 टन कोयला भंडारण जब्त किया. यह कोयला धंधेबाजों द्वारा अवैध रूप से जमा कर बरवाडीह के परती जमीन भंडारण किया गया था. जब्त कोयला को पेटरवार थाना को सुपूर्द कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इस छापेमारी अभियान में जिला खनन पधाधिकारी के अलावा खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एवं पुलिस बल शामिल थे.
बता दें कि बोकारो डीईओ सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर विभाग द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चला जा रहा है. इसी क्रम में टीम ने देर रात पेटरवार थाना अंतर्गत छापेमारी अभियान चला.