ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पहल शुरू, वाहन मालिकों को आर्थिक नुक़सान तथा जनता को मिलेगी दुर्घटना से राहत : श्वेता सिंह 

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पहल शुरू, वाहन मालिकों को आर्थिक नुक़सान तथा जनता को मिलेगी दुर्घटना से राहत : श्वेता सिंह 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
वर्षों पुरानी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग को बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पहल पर बोकारो जिला उपायुक्त ने भारी वाहनों की पार्किंग से उत्पन्न जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए BSL प्रबंधन को 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह बात बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. ज्ञात हो कि यह समस्या लंबे समय से आम जनता की गले की फांस बनी हुई थी. बोकारो एक औद्योगिक नगरी है. यहां भारी वाहनों का आवागमन होना आम है. सड़क किनारे भरी वाहनों के ठहराव के कारण पार्किंग फाइन भरना पड़ता है, जिससे गाड़ी मालिकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे खड़ी वाहनों के कारण छोटे वाहनों की दुर्घटनाओं में वृद्धि होती रही है.
ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था का कार्य बोकारो स्टील प्रबंधन के अधिकारियों के समन्वय से किया जाना है. इन समस्याओं को केंद्र में रखते हुए, समस्या का निराकरण करना बहुत ही आवश्यक था. श्रीमती श्वेता सिंह ने रिलीज के माध्यम से कहा है कि हमने क्षेत्र की जनता से विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि चुनाव में जीतने पर सर्वप्रथम इस मामले का निष्पादन के लिए पहल करूंगी. जनता ने मुझे अपनी सेवा करने के लिए स्नेह दिया है, जिसका पूरा सम्मान करती हूं. श्रीमती सिंह ने भविष्य में भी जन सेवा के लिए तत्परता से अग्रसर रहने का विश्वास दिलाया. कहा कि बोकारो विधानसभा को भारत के विकसित मानचित्र पर लाना हमारी पहली प्राथमिकता है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *