परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सम्पन्न

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सम्पन्न
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
बोकारो जिला के 89 सरकारी, गैर सरकारी सैंपल विद्यालयों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया. भारतीय शिक्षा नीति को और बेहतर बनाने एवं वर्तमान स्थिति को जानने के लिए यह सर्वेक्षण किया गया. सर्वे की तैयारी शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, NCERT, CBSE नई दिल्ली और जिला शिक्षा अधिकारी झारखणड सरकार सभी के आपसी समन्वय से सम्पन्न हुआ. इस सर्वेक्षण के पूर्व 96 आवजर्वर के बेहतर ज्ञान वर्धन एवं परिपक्वता के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया था.
https://whatsapp.com/channel/0029VauqSVj42DcX0VqyZW2G
https://www.facebook.com/share/p/a6t2mo55KT4dpz4k/
131 फील्ड इनबेस्टिगेटर्स का प्रशिक्षण बोकारो जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा द्वारा दिया गया. सर्वेक्षण विभिन्न विद्यालयों के उप-प्राचार्य, PGT, TGT एवं PRT टीचर्स के साथ-साथ 131 फील्ड इनबेस्टिगेटर्स के माध्यम से कक्षा तृतीय, छठी एव नवंमी के बच्चों का परख सर्वेक्षण टेस्ट पूरे मापदण्डों के आाधार पर किया गया. जिसमे कक्षा तृतीय के 866, कक्षा छठी के 974, कक्षा 9वी के 1132  कुल 2972 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह सर्वेक्षण जिला समन्वयक चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सी.बी.एस.ई परख सर्वेक्षण के समन्वयक जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा एवं CBSE नई दिल्ली के पर्यवेक्षक सुनील दत्त की देख-रेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. समस्त जानकारी विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने दी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *