नया मोड़ बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं को करें सुदृढ़ः DC
चास नगर निगम/बीएस सिटी के mapping-digitalisation को लेकर सायनोप्सिस तैयार करने को एएमसी – बीएसएल प्रबंधन को दिया निर्देश
Bokaro :
बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र एवं बीएस सिटी क्षेत्र में शहर वासियों को उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की. उपायुक्त ने चास नगर निगम एवं बीएस सिटी को सुंदर एवं व्यवस्थित करने को लेकर क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जरूरी दिशा – निर्देश दिया. इस दौरान शहर वासियों से नयामोड़ स्थित बस स्टैंड की अव्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों पर बीएसएल प्रबंधन पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं (पेयजल, शैचालय, पार्किंग, फुटपाथ आदि) को अविलंब सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बस स्टैंड है, राज्यीय-अंतरराज्यीय बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन यात्री सुविधाएं नदारद हैं. इस पर उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार को बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं/व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश दिया. साथ ही त्वरित कार्रवाई करने को कहा. वहीं, सड़कों की नियमित साफ-सफाई, घरों से निकलने वाले कचड़ों का सही से निस्तारण आदि को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
आगे, बैठक में भारत सरकार द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र एवं बीएस सिटी का चयन के हाउस होल्ड मैपिंग-डिजिटलाइजेशन को लेकर चिन्हित किया गया है. इसको लेकर दोनों (नगर निगम प्रशासन/बीएसएल नगर) प्रबंधनों को सायनोप्सिस (सार/विवरण) जिसमें क्षेत्रफल, जनसंख्या, कुल वार्ड/सेक्टर आदि की जानकारी उल्लेखित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
ये थें मौजूद :-
बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं, बीएस सिटी कुंदन कुमार, सहायक नगर अयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे.