दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को लेकर DC ने सभी अंचलाधिकारियों को किया शोकॉउज
पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर देना है जवाब
Bokaro :
जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि के दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों (सीओ) की सुस्ती/लापरवाही पर उपायुक्त विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है. जिले के सभी 9 अंचलों के अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है. इस बाबत पत्र जारी किया गया है.
उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के द्वारा दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है. पोर्टल पर कई आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत किया जा रहा है. वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जो सही नहीं है.
उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जताई. कहा कि कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य सेवा देने की गारांटी अधिनियम 2011 के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण निष्पादन नहीं करना, कार्य निष्पादन में आपकी सुस्ती/लापरवाही को दर्शाता है. उपायुक्त ने सभी नौ अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
इन नंबरों पर करें शिकायत:-
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल) पर शिकायत करें.