भू माफियाओं से मिलकर प्लाट पर अवैध कब्जा कराने का मामला, DC ने DCO को दिया जांच का निर्देश
प्लाटधारियों से शिकायत के आलोक में डीसी ने की कार्रवाई
Bokaro :
प्लाटधारियों द्वारा बारी कापरेटिव एवं नेताजी सुभाष कापरेटिव भर्रा चास के सोसाइटी सचिव एवं भू-माफियाओं के सहयोग से प्लाटधारियों के जमीन पर अवैध कब्जा कराने का जनता दरबार में शिकायत प्राप्त हुआ है. इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी (DCO) श्वेता गुड़िया को जांच का निर्देश दिया है. उन्हें मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है.
Note :-
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल) पर शिकायत करें.