चिन्मय विद्यालय की पूर्व छात्रा श्रुति (भारतीय पुलिस सेवा) पहुंची विद्यालय
हजारीबाग में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर हैं तैनात
Bokaro:
चिन्मय विद्यालय की पूर्व छात्रा सह हजारीबाग की तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक श्रुति गुरुवार को अपने चिन्मय विद्यालय पहुंची. गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रुति की अपार सफलता पर चिन्मय मिशन की स्वामिनी आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य शिक्षकों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वे विद्यालय में भी अनुशासन प्रिय, बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही है.
इस दौरान उन्होंने अपने पुराने कक्षा में पहुंच कर भावनात्मक लगाव बनाए रखा. आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने भारतीय पुलिस सेवा श्रुति की सफ़लता पर खुशी व्यक्त किया. कहा कि यह सफलता उन्होंने अपने मेहनत, लगन और एकाग्रता से प्राप्त किया है. स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी. उन्होंने संजीव सिंह, एस एन झा, डॉ नमिता शर्मा, निशा सिंहा, पंकज कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों से मुलाकात की.