DC के निर्देश पर BSL टीम ने नयामोड़ बस स्टैंड का किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का दिलाया भरोसा
Bokaro :
उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार शाम बीएसएल टीम ने नयामोड़ स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार ने किया. इस टीम में बीएसएल ए के सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. टीम ने बस स्टैंड पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही, टीम ने सुलभ शौचालय एवं स्नानागार का निरीक्षण किया.
टीम ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सुलभ शौचालय की मरम्मति, रंग – रोहन एवं स्टैंड परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था आदि बीएसएल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. जानकारी हो कि, गुरुवार सुबह ही समीक्षा क्रम में उपायुक्त विजया जाधव ने बीएस सिटी की नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था.
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर शिकायत करें.