अनुभवी, युवा, महिला के साथ क्षेत्रीय संतुलन का मंत्री मंडल विस्तार में रखा गया ध्यान: मंटू यादव
Bokaro :
झामुमो बोकारो महानगर समिति की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित योगेन्द्र प्रसाद, सुदीव कुमार सोनू, दीपक बिरूआ, राम दास सोरेन, चमरा लिंडा एवं हफिजूल हसन को मंत्री बनने पर बधाई दिया गया. नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि मंत्री परिषद में अनुभवी, युवा तथा महिलाओं को स्थान देकर एक बेहतरीन मंत्री मंडल का गठन किया गया है. वहीं, क्षेत्रीय संतुलन बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड के विकास का संकल्प दोहराया है. कहा कि बोकारो जिला से योगेन्द्र प्रसाद के मंत्री बनने से बोकारो के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.