डीसी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य का किया समीक्षा

डीसी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य का किया समीक्षा
इस खबर को शेयर करें...

निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को अविलंब दूर करने का संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश

Bokaro:

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बीएस सिटी के सेक्टर 12 स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक में, मेडिकल कॉलेज निर्माण कर रही एजेंसी केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि ने अब तक हुए निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान मेडिकल कालेज, गर्लस होस्टल, बॉयज होस्टल आदि के संबंध मे बताया. इस क्रम में उन्होंने भूमि के आस-पास के अतिक्रमण, ईलेक्ट्रिक पोल हटाने को लेकर अपनी बात रखी. जिस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी/सिटी डीएसपी/अंचलाधिकारी/बीएसएल आदि को संयुक्त रूप से नियमानुसार इस दिशा में कार्य करने को कहा. वहीं, निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को निर्माण कार्य में गति लाने एवं ससमय प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मानवबल/श्रमिक लगाने का निर्देश दिया.

बैठक में उपस्थित:-

बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, भवन निगम के कार्यपालक अभियंता, बीएसएल के ए. के सिंह, अंचलाधिकारी चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एनएचआइ के प्रतिनिधि एवं निर्माण कार्य कर रही एजेंसी आदि उपस्थित थे.

चास नगर वासी दर्ज कर सकते है शिकायत:-
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर शिकायत करें.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *