कांडरा-चांडिल (अप और डाउन लाइन) सेक्शन में 8 से 12 दिसंबर तक 4-4 घंटे का टीआरटी ब्लॉक
Bokaro:
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांडरा-चांडिल (अप और डाउन लाइन) सेक्शन में संरक्षा एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए हेतु 8 दिसंबर (रविवार-डाउन लाइन), 9 दिसंबर (सोमवार-अप लाइन), 11 दिसंबर (बुधवार-डाउन लाइन) तथा 12 दिसंबर (गुरुवार-अप लाइन) को प्रतिदिन 4 घंटे का टीआरटी ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण आद्रा मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द की गई ट्रेनें:-
1. 18601/18602 (हटिया-हावड़ा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक: 8 तथा 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 18113/18114 (टाटा- बिलासपुर- टाटा) एक्सप्रेस 8 तथा 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 13512/13511 (आसनसोल -टाटा- आसनसोल) एक्सप्रेस 8 दिसंबर को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 08151/08152 (टाटा-बरकाखाना-टाटा) पैसेंजर 8 तथा 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.
5. ट्रेन संख्या 08697/08698 (झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम) मेमू पैसेंजर 9, 11 तथा 12 दिसंबर को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या 08173/08174 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 8 तथा 11 दिसंबर को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेने –
1. ट्रेन संख्या 08173/08174 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 9 तथा 12 दिसंबर को पुरुलिया में लघु समाप्ति/लघु प्रारंभ होगी. इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान पुरुलिया- टाटानगर-पुरुलिया के मध्य सेवा रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद) एक्सप्रेस 8, 9, 11 तथा 12 दिसंबर को आद्रा में लघु समाप्ति/लघु प्रारंभ होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के मध्य सेवा रद्द रहेगी.
पुनर्निर्धारित की गई ट्रेन –
ट्रेन संख्या 18428 (आनंद विहार-पुरी) एक्सप्रेस 8 दिसंबर को आनंद विहार से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेन –
ट्रेन संख्या 22892 (रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस) 12 दिसंबर को कोटशीला-पुरुलिया-टाटा- खड़गपुर मार्ग के बजाय कोटशीला-राजबेरा- जमुनितांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर मार्ग पर चलाई जाएगी.