आजाद नगर, झोपडी कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, अवैध खटाल को हटा कर BSL का विस्तार करे प्रबंधन: गुलाब चंद्र

आजाद नगर, झोपडी कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, अवैध खटाल को हटा कर BSL का विस्तार करे प्रबंधन: गुलाब चंद्र
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro :

बालीडीह गोस्वामी टोला में धीरेंद्र नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना की संयुक्त बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड गुलाब चन्द्र ने कहा कि विस्थापित बांटेंगे तो BSL से छटेंगे ही. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र ढलता देख गुमान में नहीं रहना, मै विस्थापितों के लिए स्वास्थ्य होकर फिर लौटूंगा. कहा कि कारखाना विस्तार से खुशी होगी. BSL प्रबंधन विस्तार का काम अतिक्रमित क्षेत्र आजाद नगर, झोपडी कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, अवैध खटाल, झोपड़ पट्टी को हटा कर करे. विस्थापित साथ देंगे. यदि BSL प्रबंधन ने उत्तर दिशा के विस्थापित गांवों को हटा कर विस्तार का मंसूबा पाला है, तो विस्थापित संघर्ष मोर्चा विरोध में उतरेगा.

उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग में बहाली चोरी छिपे क्लासिक होटल करने की साजिश को विस्थापितों ने बेनकाब कर दिया. बंद करवाया. राज्य हमारा तो नौकरी भी हमारी, हमने जमीन दिया है. BGH सहित सारे आउट सोर्सिंग पर विस्थापित को शत प्रतिशत नौकरी देना होगा. हम लेकर रहेंगे. कहा कि DPLR के माध्यम से एकमुश्त 20 हजार महिला पुरुष, शिक्षित, अशिक्षित, प्रशिक्षित को योग्यता के अनुसार नौकरी देना होगा. नौकरी में विस्थापितों को 45 वर्ष तक उम्र में छूट देनी होगी. नहीं तो सरप्लस जमीन अतिक्रमण मुक्त कर कंपनसेशन के साथ मूल रूप में लौटाना होगा. कोई नौकरी मांगने नहीं जाएगा. अपनी मेरिट से नौकरी ले लेंगे. बैठा में नसीरुद्दीन अंसारी, परशुराम राय, बुद्धेश्वर मुर्मू, दिनेश टुडू, रविन्द्र टुडू, सुनील कुमार मांझी, दशरथ मांझी, जगदेव हेंब्रम, प्रतिमा देवी, प्रभात महतो, विक्रम सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *