करीब 6 घंटे बाद NH 23 का हटा जाम, वाहन मालिक से रवि के परिवार को मिला 1 लाख 35 हजार का मुआवजा
फॉर्च्यूनर की रफ्तार ने रवि के जीवन में लगाया ब्रेक, मौत के बाद आक्रोश में शव को एनएच पर रखा
Bokaro:
बालीडीह पेट्रोल पंप के समीप सोमवार सुबह हुई सड़क दुघर्टना में 26 वर्षीय रवि वर्णवाल की मौत से आक्रोशित लोग एनएच 23 पर उतर आए. बालीडीह स्थित मृतक के आवास के समीप एनएच 23 पर दिन के करीब साढ़े 11 बजे शव रखकर फोरलेन को जाम कर दिया. मुआवजा की मांग करते हुए, करीब 6 घंटे एनएच जाम रहा. बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारियों के प्रयास से फॉर्च्यूनर कार मालिक से मृतक के परिजनों को एक लाख का चेक तथा नगद 35 हजार रुपए मुआवजा दिलवाया गया. जानकारी अनुसार फॉर्च्यूनर कार जैनामोड़ निवासी प्रभात मिश्रा का है. बता दें कि रवि वर्णवाल सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी (बियाडा की प्राइवेट कंपनी) पर जा रहा था. जब बालीडीह पेट्रोल पंप के समीप पीछे जैनामोड़ की ओर से तेज़ी से आ रही फॉर्च्यूनर उसे रौंदते हुए एक ऑटो को भी टक्कर मार दी. इस घटना में रवि की मौत हो गई.
शाम करीब 5 बजे खुला जैनामोड़ बालीडीह सड़क, जबकि दूसरा लेन शाम 6 बजे हुआ चालू :-
बोकारो विधायक श्वेता सिंह से बात होने के बाद परिजनों ने फॉर्च्यूनर कार मालिक द्वारा प्रदत्त एक लाख का चेक तथा नगद राशि स्वीकार कर लिया. सड़क से शव उठाने को तैयार हो गए. जैनामोड़ से बालीडीह की ओर आनै वाली सड़क को खोल दिया गया. लेकिन बालीडीह से जैनामोड़ जाने वाली सड़क पर रखे शव को उठाने के दौरान, एक समूह द्वारा विरोध किया गया. इसको लेकर प्रशासन को फिर मशक्कत करनी पड़ी. उस ग्रुप को समझा-बुझाकर माहौल शांत किया गया. तब जाकर शाम करीब 6 बजे एनएच 23 के दूसरे लेन पर यातायात व्यवस्था प्रारंभ हो सकी.
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने वीडियो कॉल कर परिजनों को बंधाया ढांढस :-
इधर, घटना की सूचना पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने मृतक के परिजनों से वीडियो कॉल कर बात की. उनके इस पीड़ा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, कांग्रेस जिला महासचिव बैजनाथ जयसवाल ने कहा कि जवान बेटे की दर्दनाक हादसे में मौत पर हम सभी दुखी हैं. हम सभी की पूरी सहानुभूति मृतक के परिजनों के साथ है.