बोकारो रेलवे कॉलोनी में फिर चोरी की वारदात
Bokaro:
बोकारो रेलवे कॉलोनी के विधान चौक स्थित एक स्टेशनरी दुकान श्री जनरल स्टोर पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए का सामान चुरा लिया. घटना की जानकारी दुकानदार हरि नारायण को तब हुई, जब मंगलवार सुबह दुकान खोला. लगातार हो रही चोरी की घटना से कॉलोनी वासी तथा आसपास के लोग सहमें हुए है. पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न उठाने लगा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार घटना कॉलोनी क्षेत्र यहां के निवासियों के बजाय चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. जहां जब चाहे चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
5 दिन पूर्व विधान चौक से करीब 100 मीटर दूरी पर शाम को क्वार्टर से लाखों का जेवर हुई थी चोरी :-
गुरुवार 5 दिसंबर की शाम 6-7 बजे रेलवे कॉलोनी चिल्ड्रेन पार्क समीप स्थित परिक्षित मंडल के क्वार्टर DS-II/31/D से करीब 15 लाख का जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जब पति-पत्नी दोनों शाम को टहलने निकले थे. इससे पूर्व लोको कॉलोनी, टेम्पल कॉलोनी आदि में भी कई एक चोरी की घटना में नगदी सहित लाखों का जेवरात चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन अभी तक इन मामलों में प्रशासन को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी और ना ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा.