मुख्यमंत्री HEMANT SOREN और विधायक कल्पना सोरेन ने बाबा बासुकीनाथ के चरणों में किया नमन

मुख्यमंत्री HEMANT SOREN  और विधायक कल्पना सोरेन ने बाबा बासुकीनाथ के चरणों में किया नमन
इस खबर को शेयर करें...

Dumka :

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज दुमका जिले में स्थित प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कार्य संपन्न कराया। पूजा के बाद मुख्यमंत्री और विधायक ने श्रद्धापूर्वक “हर-हर महादेव” का जयघोष करते हुए बाबा भोलेनाथ से झारखंडवासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ की कृपा से राज्य के हर नागरिक के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने राज्य के विकास और जनता की उन्नति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इससे पहले, दुमका जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हुआ, जहां उन्होंने राज्य की समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।

बासुकीनाथ धाम में मुख्यमंत्री और विधायक के आगमन पर श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी उपस्थिति और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था ने इस मौके को विशेष बना दिया।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *