दो किलो की मूली नहीं है मामूली
Bokaro:
बालीडीह गोविंद मार्केट के एक होटल संचालक नरेश कुमार मेहता हजारीबाग जिला स्थित अपने गांव नगमा से दो ऐसी मूली लेकर आएं, जो चर्चा का विषय बन गया. अपने घर में उगाई गई दोनों मूली में से एक का वजन करीब दो किलो तथा दूसरे का वजन करीब डेढ़ किलो है. इस मूली को देखकर आसपास के लोग दंग रह गए. नरेश कुमार ने बताया कि यह उनके घर में उगाई गई है, जो बिना किसी रासायनिक खाद की तैयार हुई है. अपने घर में खाने के लिए उन लोगों द्वारा कोई रसायनिक खाद का उपयोग नहीं किया जाता है. कहा कि कई एक मूली इसी साईज की होती है. खेत-खलिहान में खाद के रूप में सिर्फ गोबर का इस्तेमाल किया जाता है. यह मूली खाने में मीठा है. इस दौरान आसपास के लोग मौजूद थे.