5 जनवरी से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर झारसुगुड़ा से खुलेगी ट्रेन

5 जनवरी से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर झारसुगुड़ा से खुलेगी ट्रेन
इस खबर को शेयर करें...

रांची, बोकारो के यात्री भी कर ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए कर सकेंगे टिकट कंफर्म

Bokaro:
IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा ओडिशा के झारसुगुड़ा से 7 ज्योर्तिलिंग यात्रा के लिए 5 जनवरी को ट्रेन प्रस्थान करेगी. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन रांची, बोकारो, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर रवाना होगी. इस रेलवे रुट के यात्री इस यात्रा के लिए IRCTC के साइट पर जाकर अपनी सीट बुकिंग करा सकते है. ये जानकारी आईआरसीटीसी रांची अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी तथा IRCTC बोकारो स्टेशन अधिकारी मंटू कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. दोनों अधिकारी बोकारो रेलवे स्टेशन के आईआरसीटीसी रिफ्रेशमेंट रूम में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. कहा कि यह यात्रा 12 दिन और 13 रात की होगी. जो 17 जनवरी को वापस लौटेगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति को स्लीपर कोच के लिए 24330 रुपए तथा 3 एसी कोच के लिए 42655 रुपए भुगतान करना होगा. कहा कि 700 सीटें उपलब्ध है. ट्रेन में एक एसी कोच के अलावा बाकी स्लीपर कोच है. अभी तक साढ़े तीन सौ से अधिक टिकट बुकिंग हो चुका है. कहा कि यह ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह पहुंचेगी.
इन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे यात्री:-
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन उज्जैन (ओंकारेश्वर तथा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ, द्वारिका (द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग) भीमाशंकर, घृष्णेश्वर तथा नासिक स्थित त्रयंम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग तक जाएगी. इसके अलावा शिरडी मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा. टिकट बुकिंग के लिए IRCTC कार्यालय रांची रेलवे स्टेशन, बोकारो रेलवे स्टेशन IRCTC रिफ्रेशमेंट रूम या दूरभाष नंबर 8595937711, 8757874150 पर संपर्क कर सकते है. इसके अलावा यात्रा का टिकट बनाने के लिए www.irctctourism.com वेबसाइट का उपयोग भी कर सकते हैं.
यात्रा स्थल पर होटल, बस आदि यातायात की सुविधा:-
अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यात्रियों के लिए ट्रेन के अलावा हर स्थान पर पहुंचाने के लिए यातायात व्यवस्था की होगी. ठहरने के लिए होटल में एसी तथा नॉन एसी कमरा भी होगा. टूरिस्ट गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा. सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की उपलब्ध कराई जाएगी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *