औने-पौने दर पर किसानों से धान लेने वाले बिचौलियों पर होगी सख्त कार्रवाई: योगेंद्र महतो, मंत्री झारखंड सरकार
कोई भी बिचौलिया किसानों को अब नहीं कर सकता दिग्भर्मित, किसान परिवार को मिलेगा सीधा लाभ: बोकारो विधायक
Bokaro:
किसानों की माली हालत का फायदा उठाते हुए, बिचौलिए औने-पौने दर पर धान खरीद कर लेते है. इन धानों को बाहर के मंडी में बिचौलिए द्वारा बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता है. ऐसे बिचौलियों को चिह्नित कर चेतावनी दी जायेगी, बाज नहीं आये तो सख्त कार्रवाई होगी. ये बातें सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने रविवार को कसमार प्रखंड के हिसीम एवं सिंहपुर में प्रेस से मुखातिब होते हुए कही. मंत्री योगेंद्र प्रसाद हिसीम तथा सिंहपुर पैक्स में धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने हिसीम पैक्स में 500 एमटी क्षमता का गोदाम एवं मार्केट सेंटर भवन का भी शिलान्यास किया. मंत्री श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को पैक्स के माध्यम से सरकार को धान बेचने की अपील की जा रही है. पैक्स के माध्यम से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपया प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 100 रूपया प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी पैक्स के माध्यम से की जा रही है. सरकार द्वारा किसानों को सम्मानजनक दाम देकर धान खरीद के लिए प्रयासरत है. कहा कि जिले में कुल 2 लाख क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हिसीम पैक्स में धान अधिप्राप्ति के बाद भंडारण हेतु गोदाम नहीं रहने से दिक्कत हो रही थी. जिसको लेकर गोदाम भवन निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. गोदाम के निर्माण से पैक्स को सुविधा होगी. वहीं, गोदाम निर्माण कार्य के संवेदक को चेतावनी देते हुए कार्य में गड़बड़ी होने पर नपने की बात कही. इस दौरान बोकारो डीसीओ शालिनी खलको, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, बीसीओ राणा रमेश कुमार सिंह, आनंद महतो, भरत किशोर साव, विमल जायसवाल, बिनोद कुमार महतो, शेरे आलम, बैजनाथ महतो, संजू देवी, गीता देवी, कल्पना देवी, राजेश टूडू, श्याम लाल मांझी, लालदेव महतो, आनंद महतो, संजय महतो आदि किसान मौजूद थे.
इधर, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने राधानगर स्थित धान अधिप्राप्त केंद्र का उद्घाटन किया. श्रीमती सिंह ने कहा कि यह केंद्र सरकार और किसानों के बीच में एक पुल का कार्य करता है. किसान अपनी जमीन में उपजाए हुए फसल को सीधे यहां बेच सकते है. बीच में कोई भी बिचौलिया किसानों को अब दिग्भर्मित नहीं कर सकता है. झारखंड के इंडी गठबन्धन की सरकार हमेशा ही किसानों के हित में निर्णय लेने में तत्पर रहती है. जिससे किसानों के परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होते है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान चास नगर निगम स्थित रवींद्र भवन में स्थानीय जनता द्वारा विधायक अभिनन्दन समारोह सम्पन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि आप सभी के प्रेम और स्नेह के कारण प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. पूरी तन्मयता के साथ जन सेवा करने का भरोसा दिलाया. वहीं, बोकारो स्टील सिटी के राम मंदिर मार्केट में ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन लिमिटेड के ताजी सब्जियों की दुकान का उद्घाटन किया. शुभकामनाएं देते हुए व्यापार में गुणवत्ता का ख्याल रखने की बात कही.