JLKM ने मजदूर जागरूकता अभियान का आयोजन कर मजदूरों को जागरूक किया 

JLKM ने मजदूर जागरूकता अभियान का आयोजन कर मजदूरों को जागरूक किया 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro:
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा [JLKM] के तत्वावधान में बोकारो औधोगिक क्षेत्र बालीडीह के मंझलाडीह में मजदूर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें मजदूरों को अधिकारों व उनके कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मजदूरों को जागरूक किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देना था. ताकि वे अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सके. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया. इस दौरान विशेषज्ञों और अधिकारियों ने मजदूरों को श्रम कानून, सुरक्षा उपायों, स्वास्थ्य योजनाओं और शिक्षा सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) नेता जिलानी अंसारी ने कहा कि श्रमिक हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. उनकी जागरूकता और कल्याण सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. वहीं, मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मजदूर हित में जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया.
 इस दौरान  केंद्र संगठन सचिव विश्वजीत कुमार महतो, केंद्र संगठन मंत्री  फुरकान अंसारी, केंद्र सदस्य जिलानी अंसारी प्रदेश सचिव मोहम्मद निसार, अत्ताउल्ल सौदागर, मनसु कुमार प्रजापति, अब्दुल मोतलीब, जिला सचिव इकबाल सौदागर, धर्मेंद्र कुमार, आशा मरांडी, मीरा हेंब्रम, मोहन मरांडी, कुदूस अंसारी, बद्री नाथ सिंह, विजय सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रमुख बिंदु :-
श्रम कानूनों की जानकारी: कार्यक्रम में श्रमिकों को उनके अधिकार जैसे न्यूनतम वेतन, कार्य के घंटे, सुरक्षा के नियमों और श्रमिक मुआवजा अधिनियम के बारे में बताया जानकारी दी गई.
सरकारी योजनाओं का लाभ: मजदूरों को विभिन्न योजनाओं जैसे कि ईएसआईसी (ESIC), भविष्य निधि (EPF), पेंशन योजना और बीमा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई.
स्वास्थ्य और सुरक्षा: कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को लेकर विशेष सत्र आयोजित किए गए.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *