वरिष्ठ अनुभाग अभियंता दूरसंचार के सेवानिवृत्ति पर रेलवे कर्मियों दी शुभकामनाएं
Bokaro :
बोकारो स्टील सिटी रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरसंचार) प्रीतम मसीह टोप्पो सेवानिवृत्त हो गए, जो कोटशिला स्टेशन में पदस्थापित थे. उनकी सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ, उपहार एवं देकर सम्मानित किया, शुभकामनाएं दी. विदाई समारोह का कार्यक्रम की अगुवाई कुणाल शर्मा ने की. दूरसंचार एवं संकेत विभाग के बोकारो-कोटशिला स्टेशन के जूनियर इंजीनियर अविनाश मुर्मू और गुलाब रब्बानी के द्वारा श्री टोप्पो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने श्री टोप्पो के साथ अपने बेहतर परफॉर्म तथा अनुभव के बारे में बताते हुए, भविष्य में भी उनको हर संभव सहयोग देने की बात कही. वहीं, सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कामना की. बता दें कि श्री टोप्पो ने करीब 31-32 वर्ष रेलवे में अपनी सेवा दी. इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से अवनीश कुमार, गौतम कुमार राय, कुणाल शर्मा, मुकेश कुमार, रामदास टुडू, दीपक महतो, कालीचरण महतो, विपिन हीरो, आमिर महतो, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, अनादी महतो और राजन कुमार उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे.