बोकारो रेलवे स्टेशन पर जोनल तथा FSSAI टीम की धमक

बोकारो रेलवे स्टेशन पर जोनल तथा FSSAI टीम की धमक
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
बोकारो रेलवे स्टेशन को जल्द ही ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिलने की संभावना है. इसको लेकर अब तक दो बार केंद्रीय और राज्य FSSAI की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर चुकी हैं. गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सरोज गुप्ता, FSSAI ऑडिटर अरविन्द, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अकमल जमाल, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक चन्द्रगुप्त प्रसाद गुता, स्टेशन प्रवंधक ए के हलधर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बोकारो प्रदीप कुमार, मुख्य कॉमर्शियल निरीक्षक उत्तम कुमार समेत अन्य ने बोकारो रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. ईट राइट स्टेशन के तहत रेलवे रेस्टोरेंट, कैंटीन तथा स्टॉल का निरीक्षण के साथ ही टीम ने पानी सप्लाई एवं स्टेशन पर स्वच्छता की भी जांच की.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *