चंदनकियारी HDFC Bank ATM मशीन चोरी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो गिरफ्तार

चंदनकियारी HDFC Bank ATM मशीन चोरी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो गिरफ्तार
इस खबर को शेयर करें...

29.56 लाख रूपये की चोरी मामले में धनबाद के एटीएम चोरी गिरफ्तार

 

  • 22 नवंबर को हुई थी चन्दनकियारी में एटीएम चोरी, नावाडीह में सफल नहीं हुए थे चोर

Bokaro: 

बोकारो के चन्दनकियारी बाजार स्थित HDFC बैंक के एटीम मशीन सहित 29.56 लाख रूपये की चोरी का बोकारो पुलिस ने उदभेदन कर लिया. इसमे शामिल तीन मुख्य अपराधियों मे से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा काट कर ले जाए गए एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है. ये जानकारी बोकारो अधिक्षक मनोज स्वर्गीयार ने शुक्रवार को प्रेस को दी. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को चंदनकियारी में चोरों द्वारा एटीएम मशीन काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, नावाडीह थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के कारण चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके थे. कहा कि सन्नी कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी. पुलिस ने मामले का अनुसन्धान शुरू करते हुए कांड दर्ज किया था. घटना के त्वरित उद्हेभेदन के लिए एसडीपीओ चास के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया था. SIT टीम ने तकनीकी शाखा एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना का उदभेदन किया. इस कांड में शामिल दो मुख्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी गया ATM मशीन एवं मशीन को ले जाने में प्रयुक्त ट्रॉली भी बरामद किया गया है. वहीं घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. चोरी गए रुपयों की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है.

चोरी गया एटीएम का हिस्सा

 

 

धनबाद का है दोनों आरोपी, घटना को अंजाम देते समय चोरी का मोबाइल का किया उपयोग :

पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी मनोहर कुमार साहनी तथा रामकुमार दोनों धनबाद के तेतुलमारी का निवासी है. कहा कि पुलिस जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. एसपी बोकारो ने बताया कि घटना के दौरान अपराधियों द्वारा चोरी का मोबाइल उपयोग किया गया था. ऐसे में बोकारो एसपी ने सभी से अपील किया कि मोबाइल चोरी होने पर, थाना में लिखित शिकायत जरूरत दर्ज कराए अन्यथा ऐसी घटनाओं में आपकी परेशानी बढ़ सकती है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *