सड़क हादसा: ड्यूटी जा रहे रेलवे कर्मी को फोरलेन पर विपरीत दिशा में आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, घायल 

सड़क हादसा: ड्यूटी जा रहे रेलवे कर्मी को फोरलेन पर विपरीत दिशा में आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, घायल 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

Railway गुड्स शेड से एनएच 23 पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक (JH 09 AD 1308) ने बालीडीह रेलवे फाटक समीप हीरो ग्लेमर ((JH 09 AL 6938) से ड्यूटी जा रहे रेलवे कर्मी को टक्कर मार दी. घटना मंगलवार सुबह की है. इस घटना में रेलवे आरओएच कर्मी अंबुज चौबे घायल हो गए. वहीं, रेलवे कर्मी की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची बालीडीह थाना पुलिस द्वारा घायल को रेलवे पॉली क्लीनिक ले जाया गया. जहां घायल अंबुज चौबे का इलाज चल रहा है. रेलवे कर्मी अंबुज चौबे के बाये पैर में गहरा जख्म है, साथ ही उनके सर व शरीर का अन्य हिस्सा चोटिल है. घटना में घायल व्यक्त खतरे से बाहर है.

घायल कर्मी और क्षतिग्रस्त बाइक

बताया जाता है कि बोकारो रेलवे ROH कर्मी (हेल्पर) चास निवासी अंबुज चौबे अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे. बालीडीह रेलवे फाटक के समीप फोरलेन से स्टेशन रोड की ओर मुड़ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा में आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. अंबुज चौबे सड़क पर जा गिरे. बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की सूचना पर रेलवे पॉली क्लीनिक पहुंचे साथी कर्मी

Rly गुड्स शेड से NH पर विपरीत दिशा में दौड़ेगी भारी वाहनें के कारण होती है दुर्घटनाएं:-
स्थानीय निवासी भागीरथ विश्वकर्मा ने बताया कि हर दिन रेलवे गुड्स शेड से निकलने वाली भारी वाहनें एनएच पर विपरीत दिशा से निकलती है. इस कारण आए दिन यहां सड़क दुघर्टना होती रहती है. कहा कि कई बार हम सभी ने विरोध किया. संबंधित विभाग तक को सूचना दी. लेकिन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर विभाग चुप्पी साध लेती है. वहीं, भारी वाहनों की मनमानी निरंतर जारी है. जबकि इन वाहनों को रेलवे गुड्स शेड से सिवनडीह की ओर जाकर मुड़ना चाहिए. लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में भारी वाहनें सीधे विपरीत दिशा में गमन करती है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *