सावधान : स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए बड़ी चेतावनी

बोकारो : मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब सेक्टर दो के राजकीय कृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में शिक्षकों ने उन बच्चों को 9वीं कक्षा का पंजीकरण और 10वीं कक्षा का फार्म भरने से रोक लिया जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम थी। यह कार्रवाई राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के तहत की गई थी, जिसके बाद इन बच्चों ने अपने अभिभावकों को सूचित किया। इसके बाद बच्चों और अभिभावकों ने सड़क पर उतरकर दुंदीबाद और नयामोड़ में जमकर उत्पात मचाया और सड़क जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। जाम की वजह से सामान्य जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिससे स्थानीय लोगों ने भी अभिभावकों की आलोचना की। हालांकि, जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और बच्चों से आवेदन लेकर पंजीकरण की अनुमति दी गई। इस घटना ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि यदि आपके बच्चे की स्कूल में नियमित उपस्थिति नहीं है, तो भविष्य में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, खासकर परीक्षा के पंजीकरण जैसे गंभीर मामलों में।
अभिभावकों के लिए सलाह : यदि आप अभिभावक हैं और आपका बच्चा स्कूल नियमित नहीं जा रहा है, तो सावधान रहें। आपकी ओर से लापरवाही के कारण आपके बच्चे को भी भविष्य में ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। स्कूल की उपस्थिति न केवल शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि परीक्षा में बैठने और पंजीकरण कराने के लिए भी यह जरूरी है। इसलिए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की आदत डालें, ताकि भविष्य में कोई भी संकट न आए।