जिले के 28 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण
प्रि-बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति कम होने का मामला, 03 दिनों में जवाब समर्पित करने का दिया निर्देश
Kishan Pandey/Bokaro:
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार कक्षा 10 के छात्र – छात्राओं के लिए 07 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय प्रि-बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति कम होने को लेकर संबंधित 28 मध्य विद्यालय एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने जारी पत्र में कहा है कि जिला स्तरीय प्रि-बोर्ड परीक्षा के संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया था। परीक्षा विषय में बच्चों को सूचित करने एवं शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया था। इस संबंध में दिनांक 06. 01.2025 को सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापक साथ ऑन लाईन बैठक करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिया गया था।
बावजूद, दिनांक 07.01.2025 को आयोजित प्रि-बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन जिले के 28 विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत एवं उससे कम पाई गई है। कसमार प्रखण्ड में कुल 11 में से 05 विद्यालयों में उपस्थिति कम पाई गई जो कि अत्यनत ही खेदजनक है। इस बाबत विभिन्न अखबारों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया है।
डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों से पूछा है कि किस परिस्थिति में आपके विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हुई ? छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आपके द्वारा क्या प्रयास किया गया। उन्होंने पत्र प्राप्ति के 03 दिनों के अंदर कार्यालय को जवाब उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेंगे, अन्यथा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।