हजारीबाग के ट्रेज़री कर्मी की कसमार में गोली मारकर कर हत्या

हजारीबाग के ट्रेज़री कर्मी की कसमार में गोली मारकर कर हत्या
इस खबर को शेयर करें...

घर में सो रहा था पिंटू कुमार नायक, सर और सीने में मारी गोली

किशन पांडेय/Bokaro:

  • एक-डेढ़ वर्ष पूर्व लगी थी नौकरी
  • बुजुर्ग माता-पिता का छीन गया सहारा

बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर निवासी  35 वर्षीय पिंटू कुमार नायक की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात करीब ग्यारह-साढ़े ग्यारह बजे की है, जब पिंटू कुमार नायक अपने कमरे में सो रहा था। गोली की आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे पिंटू के पिता सकुल साव की नींद खुली। तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने लगे। पिता ने दो लोगों को भागते देखा। मृतक अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता था। घटना की सूचना पर कसमार थाना पुलिस पहुंची। जख्मी पिंटू कुमार नायक को जरीडीह रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस मामले की जांच चल रही है। मृतक पिंटू कुमार नायक को सर तथा सीने पर एक-एक गोली मारी गई।

एक-डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी नौकरी –

मृतक पिंटू कुमार नायक के भतीजा विष्णु नायक ने बताया कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व चाचा की नौकरी हजारीबाग में हुई थी। वो ट्रेज़री विभाग में कार्यरत थे। हम लोग अलग रहते हैं। चाचा दादाजी तथा दादी के साथ अलग घर में रहते थे। हर शनिवार को हजारीबाग से घर आते थे। रात को हो-हल्ला सुनकर पर पहुंचे, जहां घटना की जानकारी मिली। परिजन शव का पोस्टमार्टम तथा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *