आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों में बेहतर प्रदर्शन करें – डीडीसी
विभिन्न विभागों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों/उपलब्धि का प्रेजेंटेशन करें तैयार
Bokaro:
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों/जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मासांत तक विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का जिले में दौरा प्रस्तावित है, वह जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसलिए विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी का प्रेजेंटेशन संबंधित विभाग तैयार करें। बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों/राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में स्वाथ्य एवं कृषि आयाम में और बेहतर करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।