सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी- डीटीओ, बोकारो
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
Bokaro:
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आज को नगर परिषद फुसरो बाजार, बेरमो चौक, गोमिया चौक एवं बोकारो थर्मल में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शकों के सामने रखा*। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना के दुष्परिणाम को संवेदनशील और प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। इसके परिणाम स्वरूप व्यक्तिगत और सामूहिक हानि को भी कलाकारों ने बखूबी से दिखाया।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी-
जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी भी है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते हैं। इसका मकसद सड़क दुर्घटना को कम करना, यातायात नियमों के महत्व को समझाना और नागरिकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। जिला परिवहन विभाग की ओर से घोषणा की गई कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये जाएंगे। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशालाएं और अभियान भी चलाये जायेंगे।
वहीं, मोटरयान निरीक्षक अभय चौधरी एवं यातायात निरीक्षक आर.के. राणा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के गोविंद सिंह के द्वारा हेलमेट बेचने वाले दुकानो सहित सड़क किनारे बेच रहे हेलमेट के दुकानों में जाकर आईएसआई मार्क का हेलमेट की जांच की तथा सभी विक्रेता को बताया गया कि हेलमेट आईएसआई मार्क का ही बचा करें। ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सके। साथ ही जिले के अलग अलग चौक चौराहो में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को हेलमेट पहनने एवं शीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा गया।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने-
जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं चास नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चास नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो जैसे चेक पोस्ट चास से धर्मशाला मोड़ तक फिर धर्मशाला मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों यातायात संबंधित नियमों को बताया गया तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनने एवं पीछे बैठने वाले भी हेलमेट लगाने को बताया। साथ चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाने को भी बताया गया। गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें।