बिना हेलमेट तेल भरवाने के लिए जबरदस्ती करने वालों का चालान काटा जाएगा- MVI, बोकारो…
MVI के नेतृत्व में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं जागरूकता सह जांच अभियान चलाया गया…
नियमों का पालन न करने वाले पेट्रोल पंपों संचालकों पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई किया जाएगा
बोकारो :-
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार MVI अभय चौधरी एवं अमित कुमार के नेतृत्व में ” हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं ” जागरूकता सह जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों जैसे उषा पेट्रोल पंप, जय जवान पेट्रोल पंप, इंडियन ऑयल बारह मोड़, सेक्टर 5 स्थित पेट्रोल पंप, नया मोड पेट्रोल पंप, भारत पेट्रोल पंप एनएच 320, चंद्रपुरा, जोधाडीह मोड़ चास, सहित अन्य पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वे बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को ईंधन न दें और इस अनिवार्यता के बारे में प्रमुखता से बोर्ड लगाएं। साथ ही इसका अक्षरशः पालन भी करें। परिवहन विभाग झारखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सवार और पीछे बैठे यात्रियों दोनों के लिए हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करके यातायात दुर्घटनाओं को कम करना है। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण भी किए जाएंगे तथा नियमों का पालन न करने वाले पेट्रोल पंपों संचालकों पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
बिना हेलमेट तेल भरवाने के लिए जबरदस्ती करने वालों का चालान काटा जाएगा –
MVI ने नियम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। स्कूलों, कॉलेजों और स्थानीय समुदायों को शामिल करते हुए जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं ताकि आम नागरिकों को हेलमेट की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने बाइक चलाने और पीछे बैठने वालों पर भी लागू किया गया है। दोनों को हेलमेट लगाना होगा। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल भरवाने के लिए जबरदस्ती करने वालों का चालान काटा जाएगा। इसके लिए सभी पंप मालिकों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देनी होगी।
इस दौरान यातायात निरीक्षक आर के राणा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक गोविंद सहित अन्य उपस्थित थे।