राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के भौतिक सत्यापन में एक ही बैंक खाता का कई बार इस्तेमाल कर आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया है।
बोकारो
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के भौतिक सत्यापन में एक ही बैंक खाता का कई बार इस्तेमाल कर आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित की जा रही है कि संबंधित खातों में योजना के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा राशि का हस्तांतरण किया गया है और अब राशि की वसूली की जाएगी।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बोकारो, पियूष ने शुक्रवार को इन बातों का खंडन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपायुक्त द्वारा एक से ज्यादा बार इंट्री एक ही खाता का संविक्षा के बाद राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई थी। जिस कारण ऐसे बैंक खातों में किसी भी तरह की राशि का हस्तांतरण नहीं किया गया है।
उन्होंने विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तथ्य को सक्षम पदाधिकारी से पुष्टी के बाद ही प्रकाशित/प्रसारित करें, ताकि किसी भी तरह की कोई भम्र की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।