सैकड़ों महिला-पुरुषों ने झामुमो का दामन थामा, चास में सदस्यता अभियान हुआ सफल

चास नगर के बाबा चौक, कुंवर सिंह कॉलोनी में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रति आस्था और झारखंड सरकार द्वारा लागू की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के समर्थन में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने विभिन्न दलों को छोड़कर JMM का दामन थामा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और झामुमो के महानगर प्रमुख मंटू यादव तथा जिला प्रमुख रतन लाल मांझी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बोकारो महानगर संयोजक प्रमुख मंटू यादव और बोकारो जिला प्रमुख रतन लाल मांझी ने इस दौरान कहा कि “झामुमो का जन आधार बोकारो शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है और चासनगर निकाय चुनाव में पार्टी का दबदबा कायम रहेगा। हम हर वार्ड में पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चास नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल, प्रमोद तापड़िया, जलाल शाह, राकेश सिन्हा, बम पांडे, सुखबिंदर सिंह, रवि सिंह, बैद्यनाथ पाल, मगाराम दे, दुर्गा दत्ता, अभिषेक पांडे, महिला नेत्री सावित्री बावरी, रुबिया खातून, शोएब आलम सहित दर्जनों अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस सदस्यता अभियान में पिंटू पासवान, अमन सिंह, शक्ति कुमार, अमित कुमार, चंकी सिंह, चंदन बावरी, लोकनाथ प्रसाद, संजय साव, रोशन कुमार, लालू प्रसाद समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान ने चास नगर क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव को और मजबूत किया है।