श्रीकृष्ण चेतना परिषद की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन

वृद्धजन हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है, उनका सम्मान जरूरी : मंटू यादव
बोकारो :
श्रीकृष्ण चेतना परिषद बालीडीह, रेलवे कॉलोनी की ओर से रविवार को गरगा डैम में वार्षिक सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज का अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभवों और ज्ञान का कोई मुकाबला नहीं हो सकता। अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर जो अनुभव व ज्ञान अर्जित किया है, उस अनुभव को मार्गदर्शन बनाकर ही समाज का उत्थान संभव है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनकी देखभाल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना परिषद के अध्यक्ष अशोक यादव तथा संचालन अनिल कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन टोनी कुमारी ने दी।
मंटू यादव ने कहा समाज में विभिन्न आयु वर्ग के लोग हैं, जिनका योगदान हमारे समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य है। आज के युवा कल के भविष्य निर्माता हैं। युवाओं के ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है। समाज उत्थान में महिलाओं की सराहनीय भूमिका को राजनीति सहित अन्य क्षेत्र में अपील की। कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार की रक्षा के लिए शिक्षा, रोजगार, राजनीति आदि सभी क्षेत्रों में आगे आना ही होगा। इससे समाज को अधिक सबलता और समृद्धि मिलेगी। अध्यक्षीय संबोधन में अशोक यादव ने कहा कि समाज को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए हमें समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार देने की जरूरत है। हमें एकजुट होकर एक विचारधारा के साथ काम करना होगा। सभी समस्याओं का समाधान निकालना होगा। हम सभी को यह संकल्प करना होगा कि हम श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलते हुए समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
सम्मेलन को इन्होंने किया संबोधित – सम्मेलन को मुख्य रूप से राजद नेता बुद्ध नारायण यादव, अशोक यादव, भाजपा नेता अवधेश यादव, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, विस्थापित नेता साधु शरण गोप आदि ने संबोधित किया। समाज के लोगों को शिक्षा प्रति विशेष जोर देने तथा एकजुटता का एक दूसरे को सहयोग करने का संकल्प लिया।
कार्य में मौजूद –
इस अवसर पर अवध बिहारी सिंह यादव, सुदर्शन सिंह, उमाशंकर यादव, भूषण यादव, राजकुमार यादव, संतोष यादव, शिवकुमार यादव, बिट्टू यादव, मनोज यादव, रामवृक्ष यादव, गंगा सागर यादव, राजेश यादव, विनोद कुमार यादव, अमित कुमार यादव, छोटे लाल यादव, कमलेश यादव, रामलाल यादव, आनंद यादव, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, अरविंद यादव, टोनी कुमारी यादव सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।