शिव रात के बाद भंडारा में उमड़े श्रद्धालु

शिव रात के बाद भंडारा में उमड़े श्रद्धालु
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो
बालीडीह मोड़ शिव मंदिर में शिव विवाह के दूसरे दिन भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान बालीडीह क्षेत्र के सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान, बालीडीह माराफारी पंचायत, गोलाबारी, पंचायत, नरकरा पंचायत के विभिन्न मोहल्लों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक महाप्रसाद का वितरण चलता रहा।
भंडारा में योगदान देते हुए
   इससे पूर्व बुधवार को शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण से शिव बारात निकाल थी। जो बालीडीह मोड़ से पांडेय टोला, गोविंद मार्केट, बियाडा जगदम्बा मंदिर, केवट साव टोला, छतनीटांड़ होकर पुनः मंदिर पहुंची। देर रात शिव विवाह को लेकर शिव मंदिर में विवाह में बतौर यजमान राजू केवट व भगवती देवी ने मौजूद थे। वहीं, पंडित राजदेव तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न हुआ।
शिव बारात में झुमते श्रद्धालु
इस आयोजन को सफल बनाने में अजीत साव, शिवाजी, शशि साव, अविनाश साव, अमित साव, और रंजीत साव, अजय सिंह, संतोष साव, अमित तुरी, सुजल पांडेय, शुभम साव, साहिल साव, सोनू रजक, अंकित साव, सहित गांव के गणमान्य लोग मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका में मौजूद थे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *