शिविर लगाकर एकाउंट से आधार सीडिंग, अयोग्य लाभुकों के नाम विलोपित करने का दिया निर्देश

शिविर लगाकर एकाउंट से आधार सीडिंग, अयोग्य लाभुकों के नाम विलोपित करने का दिया निर्देश
इस खबर को शेयर करें...

प्रखंड पेंशन प्रभारियों – कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया प्रशिक्षण

 Bokaro:
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के पेंशन प्रभारियों – कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, एलडीएम आबीद हुसैन, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष ने कहा कि जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के 01 लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट (खाता) का आधार नंबर से लिंक नहीं है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंडों में शिविर लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त करना है। इस कार्य में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर यह विशेष प्रशिक्षण सत्र रखा गया है। उन्होंने एनपीसीआइ में कैसे पता करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं, इसकी क्रमवार पूरी प्रक्रिया से पेंशन प्रभारियों एवं कंप्यूटर आपरेटरों को अवगत कराया गया। वेब ब्राइजर में npci.org.in पर लाग इन करके विस्तार से जानकारी दी। मौके पर उपस्थित लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आसान प्रश्न – उत्तर के माध्यम से क्या आधार को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है ?, कितने बैंक खातों को आधार से जोड़ा जा सकता है ?, आधार को बैंक खाते से जोड़ने के क्या लाभ हैं ? पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन में चिन्हित मृत एवं अयोग्य लाभुकों के नाम को डाटा बेस से विलोपित करने के संबंध में भी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने शिविर का आयोजन कर इन कार्यों को टीम को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर डीपीओ यूआइडी ने आधार में नाम सुधार, आधार कार्ड बनाने को लेकर जरूरी जानकारी साझा किया। इसके अलावा प्रशिक्षण सत्र में कई अन्य जानकारी भी दी गई।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *