विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से एक की मौत, एचआर मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार 

विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से एक की मौत, एचआर मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार 
इस खबर को शेयर करें...

डीसी ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) बीएसएल प्लांट हरी मोहन झा को किया गिरफ्तार

Bokaro Steel City: किशन पांडेय 

  1. बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को माना
  2. प्रशिक्षण पुरा कर चुके अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर सभी को नियुक्त करेगा प्रबंधन
  3. प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन द्वारा कोचिंग की व्यवस्था करने का डीसी ने दिया निर्देश
  4. मृतक के परिजनों को रु.20 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन को कहा

नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने आंदोलन कर रहे संघ कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। इस घटना में एक विस्थापित युवा की मौत हो गई। कई घायल हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने देर रात कार्यालय में बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि शामिल हुए।

उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट श्री हरि मोहन झा* को गिरफ्तार किया। उधर, विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है। जिसमें मुख्य निम्न बातें शामिल हैं।

– ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा। वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

– वहीं, मृतक के परिजनों को (रु.) 20 लाख रमुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने किया स्वीकार।

– साथ ही, बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं (रु.) 10,000/- मुआवजा देने को राजी।

वहीं, अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।

उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि वह शांति बनाएं रखें। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं एवं जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *