नियोजन की मांग को ले आंदोलन करते अप्रेंटिस संघ पर लाठीचार्ज की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

अनुमंडल पदाधिकारी चास करेंगी नेतृत्व, शीघ्र उपलब्ध कराएंगे जांच प्रतिवेदन
बी.एस.एल प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ के धरना – प्रदर्शन से संबंधित मामला
Bokaro Steel City: किशन पांडेय
उपायुक्त विजया जाधव ने 03 अप्रैल को बी०एस० सिटी थानान्तर्गत बी०एस०एल के प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेन्टीस संघ के द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने एवं धरना-प्रदर्शन के दौरान विस्थापित संघ एवं सी०आई०एस०एफ० बलों के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक व्यक्ति प्रेम कुमार महतो की मृत्यु मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। अनुमण्डल पदाधिकारी,चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा कमेटी की अध्यक्षता करेंगी। कमेटी में बतौर सदस्य पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो एवं कार्य० दण्डा० बोकारो जया कुमारी शामिल हैं।
उपायुक्त ने गठित कमेटी को गुरुवार को घटित पूरे घटनाक्रम की जाँच बी०एस०एल० प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मीडिया से प्राप्त फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से करते हुए विस्तृत जाँच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।