राज्य स्तरीय 18वीं खो-खो प्रतियोगिता के लिए बोकारो से रवाना हुई टीम
Bokaro:
3 से 5 नवंबर तक कोडरमा में आयोजित होने वाली 18वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को बोकारो की टीम रवाना हुई. बोकारो जिले के 15 बालक एवं 15 बालिकाओं की खो-खो टीम सुबह 11 बजे कोडरमा के लिए रवाना हुई.
बोकारो जिला खो-खो संघ के महासचिव सुनीत कुमार मल्लिक ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बोकारो जिला खो-खो संघ की ओर से एक मजबूत टीम का चयन किया गया है. टीम को रवाना करने के लिए संघ संरक्षक कुमार अमरदीप ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं के साथ टीम को रवाना किया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष योगो पूर्ति, अनिल प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार पांडेय, सरोज कुमार, विकास कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.