BSL निदेशक प्रभारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Bokaro:
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने सोमवार को स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
निदेशक प्रभारी ने निरीक्षण के क्रम में टू टैंक छठ घाट, जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 डी के समीप अवस्थित सरोवर, सूर्य सरोवर सेक्टर 4 एफ, सेक्टर 5 सरोवर, सेक्टर 1 सी और सिटी पार्क स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. घाटों की साफ -सफाई और अन्य तैयारियों का जायज़ा लिया. उन्होंने इन सभी छठ घाटों में साफ -सफाई के अलावा समुचित प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया.