केडी नाइट राइडर्स व सनराइजर्स ने जीते अपने अपने मैच
- एसआरएमपीएल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Bokaro :
रविवार को एसआरएमपीएल टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में खेले गए उद्घाटन मैच में केडी नाइट राइडर्स की टीम ने सीबी चैलेंजर की टीम को 7 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीबी चैलेंजर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 84 रनो का स्कोर बनाया। टीम की ओर से सर्वाधिक 23 रन गणेश कुमार ने बनाए। गेंदबाजी में के डी नाइट राइडर्स की ओर से प्रतीक चक्रवर्ती ने 21 रन देखकर चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी के डी नाइट राइडर्स की टीम ने जीत के लिए जरूरी 85 रन 16.1 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से राजकुमार मांझी ने नाबाद 28, कुंदन प्रसाद ने नाबाद 24 एवं रविशंकर ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में सी बी चैलेंजर की ओर से प्रहलाद कुमार, रविशंकर कुमार एवं शशि भूषण को एक-एक सफलता मिली। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए केडी नाइट राइडर्स के राजकुमार मांझी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने तुलसी थंडर की टीम को 43 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से मोहसिन खान ने नाबाद 35, रविकांत रवि ने 23 ,उज्जवल वत्स ने 21 व असप्रणजीत ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में तुलसी थंडर की ओर से मनोज भारती ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी तुलसी थंडर की टीम 17.5 ओवर में 73 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से एक बारला ने 24 एवं के प्रसाद ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में सनराइजर्स की ओर से दीपू साहू ने सात रन देकर तीन एवं सन्नी सिंह ने 11 रन देकर दो विकेट लिए। मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए सनराइजर्स के दीपू साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन बीएसएल क्रीडा नागरिक सुविधाएं विभाग के एजीएम सुभाष रजक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर आयोजन समिति के मनोज झा, रवि शंकर कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।