बोकारो में तीसरी बार भाजपा लहराएगी परचम: पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह
Bokaro:
बोकारो में तीसरी बार भाजपा लहराएगी परचम: पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भाजपा जात की नहीं समाज की बात करती है. राज्य की जनता भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. भाजपा बोकारो सीट पर इस बार जीत का हैट्रिक लगाएंगी. ये बातें पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने सेक्टर 1 बोकारो विधानसभा चुनाव कार्यालय में कही. श्री सिंह रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो कार्यालय में ठहरे. प्रेस से मुखातिब हुए. कहा कि पूरे राज्य में की जनता भाजपा ( एनडीए) सरकार बनाने का मन बना चुकी है. राज्य की जनता भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों को देख चुकी है. विधि व्यवस्था व उग्रवादी घटनाओं पर अंकुश लगा था. कहा कि बोकारो विधायक बिरंगी नारायण द्वारा 10 साल में बोकारो का चहुमुखी विकास हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजलापूर्ति हेतु चार योजनाएं चल रही है. जिससे सम्पूर्ण चास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है. आनेवाले तीन वर्षों में बोकारो में मेडिकल की पढ़ाई होने लगेगी. साथ ही अच्छी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी शुरू हो जाएगी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी जात की नहीं समाज की बात करती है. प्रेस वार्ता में बोकारो विधायक सह विधानसभा प्रत्याशी बिरंची नारायण, विधानसभा संयोजक कमलेश राय, संजय त्यागी, डॉ प्रकाश सिंह, त्रिलोकी सिंह, धीरज झा, मुकेश राय, सुनील मोहन ठाकुर, हरीश चंद्र सिंह समेत कई उपस्थित थे.